सुपौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बुधवार को सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वीप एक्टिविटी के तहत पिपरा खुर्द पंचायत भवन और भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर-7 महादलित टोला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, स्वच्छता कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। बीडीओ अच्युतानंद के नेतृत्व में मतदाता जन संवाद अभियान चलाया गया, जिसके तहत ग्रामीणों को मतदान के अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा, पहले मतदान, फिर जलपान — चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी।
जागरूकता रैली में प्रतिभागियों ने चौपाल, नुक्कड़ संवाद, स्लोगन लेखन, योगासन और गीतों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। महिलाओं, युवाओं और प्रथम बार मतदान करने वालों में विशेष उत्साह देखा गया। बीडीओ ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां विशेष रूप से जन-जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इस अवसर पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अजय कुमार ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुशील कुमार, दिनेश कुमार, रामसागर कुमार, शत्रुध्न कुमार, सावित्री कुमारी, राहुल कुमार, मो. शाहिद, मो. अब्दुल्ला, दिलीप कुमार, मो. मुस्ताक, संजय कुमार ठाकुर, रमेश आनंद मेहता, संजीव कुमार राय समेत दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छता कर्मी और जीविका दीदियां शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भी मतदान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाने का वादा किया।

कोई टिप्पणी नहीं