सुपौल। सदर थाना क्षेत्र के परसरमा-बकोर सड़क मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बलहा के समीप हुआ, जहाँ दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक तेज रफ्तार में थी और सामने से आ रही दूसरी बाइक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत सदर अस्पताल, सुपौल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान रोहतास जिला के पिपरा निवासी जीतेन्द्र लाल और सहरसा जिला के नवहट्टा निवासी सुभाष मुखिया के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि घायल जीतेन्द्र लाल पेशे से सतु पीसने का कार्य करते हैं।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं