सुपौल। पिपरा प्रखंड के गड़ही बाबा के मैदान में बीते 11 अक्टूबर से चल रहे थुमहा प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन सोमवार को धूमधाम और रोमांच के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में सरायगढ़ की टीम ने सुपौल की टीम को महज दो रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर सरायगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल की टीम निर्धारित 20 ओवरों में संघर्ष करते हुए सभी विकेट खोकर 114 रन पर सिमट गई। इस प्रकार सरायगढ़ की टीम ने 2 रनों के करीबी अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की।
मैच के समापन पर मुखिया दिनेश चौधरी और पैक्स अध्यक्ष बद्री नारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीमों को कप व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को कप व ₹5100 की नकद राशि, जबकि उपविजेता टीम को कप व ₹1100 की राशि प्रदान की गई।
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए आशीष कुमार को मैन ऑफ द मैच, जबकि उत्कृष्ट ऑलराउंड खेल के लिए वासिफ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
इस ऐतिहासिक क्रिकेट मुकाबले को देखने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग और हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद थे। पूरे मैच के दौरान उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।
टूर्नामेंट के आयोजन में अभिषेक कुमार, आयुष कुमार, मयंक मणि, रोहित कुमार और ऋषभ कुमार की अहम भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि यह टूर्नामेंट न सिर्फ खेल भावना को प्रोत्साहित करता है बल्कि युवा प्रतिभाओं को मंच देने और आपसी सौहार्द को मजबूत करने का प्रतीक बन चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं