सुपौल। निर्मली थाना की पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक अपहरण कांड का सफलतापूर्वक खुलासा किया है। एसडीपीओ राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में निर्मली थाना कांड संख्या 226/25 के तहत अपहृत 29 वर्षीय सुशील कुमार को महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया।
इस कार्रवाई में निर्मली थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सियावर मंडल के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपहृत युवक का सुराग लगाते हुए उसे सुरक्षित बरामद किया।
विशेष अनुसंधान दल में पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निहाल कुमार सिंह, पीटीसी दीवाकर तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस की इस त्वरित एवं सराहनीय कार्रवाई से आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध आगे भी सख्त एवं निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं