सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव एवं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ समस्तीपुर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ज्योति प्रकाश मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रेल यात्रियों की सुविधाओं से जुड़ी 7 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन डीआरएम को सौंपा।
लक्ष्मण कुमार झा ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि वैशाली एक्सप्रेस का गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की तरह स्टॉपेज पुनः बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि इस स्टॉपेज से आसपास के कई गांव और पंचायतों के लोगों को सीधा लाभ मिलता है। इस पर डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने आश्वासन दिया कि इस मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द पूर्व की भांति स्टॉपेज बहाल हो सके।
डीआरएम ने यह भी जानकारी दी कि गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन पर शीघ्र ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो पर यात्रियों के लिए पेयजल, यात्री शेड और बैठने की समुचित व्यवस्था जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इसके अलावा लक्ष्मण कुमार झा ने एकमा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नीचा होने के कारण महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में काफी परेशानी होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पर डीआरएम ने भरोसा दिलाया कि प्लेटफार्म के ऊंचाईकरण और चारदीवारी निर्माण का प्रस्ताव जल्द भेजा जाएगा।
आरक्षण काउंटर को लेकर डीआरएम ने कहा कि फिलहाल इसकी आवश्यकता कम है, लेकिन यदि स्टेशन की आय में वृद्धि होती है तो भविष्य में आरक्षण काउंटर की व्यवस्था भी की जाएगी।
वहीं जोगबनी एक्सप्रेस के गढ़ बरूआरी स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग पर डीआरएम ने बताया कि यह रात्रिकालीन ट्रेन है, फिर भी इसके लिए भी रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा। अंत में डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सभी मांगें जायज हैं और रेलवे द्वारा उन पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मांगों का बारी-बारी से समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं