Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

तेज रफ्तार बस ने पिता–पुत्र को कुचला, एक गंभीर; मुआवजे को लेकर NH-327E तीन घंटे जाम



सुपौल। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एनएच 327 ई पर सुपौल–पिपरा मुख्य मार्ग स्थित गौरवगढ़ पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बस ने पिता और पुत्र को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिससे करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा।

हादसा सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे हुआ। मृतकों की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनिया संन्यासी टोला, वार्ड संख्या 05 निवासी राममोहन गोस्वामी और उनके पुत्र रोहित गोस्वामी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रोहित अपने पिता राममोहन गोस्वामी और भाई मंटून उर्फ राहुल के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए घर से सुपौल की ओर जा रहा था। परिवार जैसे ही गौरवगढ़ स्थित गंगा पेट्रोलियम के सामने पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार बेहद तेज थी। टक्कर के बाद राममोहन गोस्वामी और रोहित सड़क पर गिर पड़े और बस के पहियों के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा पुत्र मंटून उर्फ राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना की खबर फैलते ही इलाके में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। परिजनों के पहुंचते ही चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। एक ही परिवार के दो सदस्यों की एक साथ मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि राममोहन गोस्वामी मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे, जबकि बेटे रोहित से परिवार को भविष्य की बड़ी उम्मीदें थीं।

आक्रोशित लोगों ने गौरवगढ़ पेट्रोल पंप के पास एनएच 327 ई को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मृतक परिवार को उचित मुआवजा, घायल के बेहतर इलाज और फरार बस चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम के कारण सुपौल–पिपरा मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

सूचना मिलते ही पिपरा थाना समेत अन्य थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे बाद पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल हो सका।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। वहीं फरार बस और चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषी चालक को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गौरवगढ़ पेट्रोल पंप के आसपास एनएच 327 ई पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। तेज रफ्तार बसें और भारी वाहन बिना नियंत्रण के दौड़ते हैं। न स्पीड ब्रेकर हैं और न ही पर्याप्त यातायात संकेत। लोगों ने प्रशासन से इस स्थान पर ठोस सड़क सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं