Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा कांग्रेस नेता लक्ष्मण कुमार झा ने विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की


सुपौल। बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव एवं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने शुक्रवार को अपने स्तर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुपौल नगर परिषद क्षेत्र सहित सदर प्रखंड के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर अलाव (आग) की समुचित व्यवस्था करवाई।

उन्होंने सुपौल नगर परिषद क्षेत्र के महावीर चौक, स्टेशन चौक के अलावा सदर प्रखंड के बेरो बाजार, नूनू पट्टी चौक, बलहा बाजार, परसरमा चौक, जगतपुर चौक, एकमा चांदनी चौक, मोहनिया चौक, बरूआरी स्टेशन चौक, दुर्गा चौक, हजारी बाबा मंदिर एवं कपिलेश्वर नाथ मंदिर सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से राहत पहुंचाने का कार्य किया।

इस अवसर पर लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि यदि ठंड और अधिक बढ़ती है तथा लोगों को जरूरत महसूस होगी, तो आगे भी वे अपने स्तर से इसी प्रकार सभी प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था लगातार करते रहेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की कि नगर परिषद क्षेत्र सहित सभी पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों, तीर्थ स्थलों, चौक-चौराहों पर सुबह और शाम शीघ्र ही अलाव की समुचित व्यवस्था करवाई जाए, ताकि आम लोगों, राहगीरों एवं जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समय में इस प्रकार की व्यवस्था गरीब, बुजुर्ग एवं राहगीरों के लिए काफी सहायक साबित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं