सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के कुपड़िया वार्ड संख्या 9 में शनिवार देर रात एक 27 वर्षीय विवाहिता ने बंद कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मिथिलेश यादव की पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई है।
परिजनों को घटना की जानकारी रविवार सुबह तब हुई, जब काफी देर तक आवाज देने के बावजूद महिला की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद घर के लोगों ने कमरे में जाकर देखा, जहां बेबी देवी का शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार एवं त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी सामने आ रही हैं। मृतका की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उनका एक चार वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर किसी प्रकार का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
वहीं सूचना पर तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं