Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अतिक्रमण व जाम से निजात को लेकर प्रशासन सख्त, यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने पर दिया जोर


सुपौल। शहर में अतिक्रमण, जाम एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नगर परिषद, नगर थाना एवं यातायात थाना द्वारा अतिक्रमण हटाने, जाम नियंत्रण तथा यातायात व्यवस्था सुधार के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि पूर्व की तुलना में शहर की यातायात व्यवस्था अपेक्षाकृत अधिक सुगम हुई है तथा अतिक्रमण में भी कमी आई है। बावजूद इसके, इन विषयों पर निरंतर एवं संयुक्त रूप से कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से शहर का विस्तृत सर्वे कराते हुए ठेला, रिक्शा, ई-रिक्शा आदि के संचालन के लिए एक व्यवस्थित प्रारूप तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि सुपौल शहर की प्रत्येक सड़क के लिए अलग-अलग विस्तृत यातायात एवं अतिक्रमण नियंत्रण योजना बनाई जाए और स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर उसे धरातल पर उतारा जाए।

इस संदर्भ में नगर परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि परिषद में वर्तमान में टाउन प्लानर एवं आर्किटेक्ट कार्यरत हैं, जिनकी सहायता से एक सप्ताह के भीतर विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी, जिसके बाद उसे लागू करने की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने नगर थाना एवं यातायात थाना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि विभिन्न चौक-चौराहों पर आवश्यक बलों का आकलन कर एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करें, ताकि उसी अनुरूप बलों की प्रतिनियुक्ति कर यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाया जा सके।

बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरविंद कुमार, यातायात थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष सहित नगर परिषद के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं