सुपौल। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के आदेशानुसार मां वन दुर्गा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में गुरुवार को सुपौल सदर प्रखंड अंतर्गत लोरिक धाम हरदी दुर्गास्थान स्थित मां वन दुर्गा मंदिर परिसर में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह प्रखरता दिवस के रूप में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
समारोह का संचालन करते हुए न्यास समिति के सचिव डॉ. अमन कुमार ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। वे देश को मंदिर और स्वयं को उसका पुजारी मानते थे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व देश के चतुर्दिक विकास के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक रहेगा। वे प्रखर वक्ता होने के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी अमर हैं। अटल जी ने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित किया।
डॉ. कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का आचरण, शालीनता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है। इसी कारण उनके जन्मदिन को पूरे देश में सुशासन दिवस एवं प्रखरता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका व्यक्तित्व सचमुच अटल था।
कार्यक्रम में न्यास समिति के उपाध्यक्ष हृदय नारायण मुखिया, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, भगवान दत्त यादव, जीवनेश्वर पाठक, मुख्य संत नरेश जी महाराज, पुलिस शिविर प्रभारी अनिल कुमार, छुतहरू दास, सियाराम दास, भूपेंद्र दास, रामप्रसाद यादव, सचिंद्र दास, शशि भूषण मंडल, लोरिक विचार मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष शंभू कुमार यादव, गोपाल क्रांति, नरेश यादव, गणेश यादव, राधेश्याम दास, सत्यनारायण मंडल, उपेन्द्र मेहता, राजू कुमार, विवेक कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं