सुपौल। मरौना प्रखंड के बेलही चौक पर बीते गुरुवार की मध्य रात्रि अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग ने देखते ही देखते चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आगलगी की इस घटना में एक मोटरसाइकिल सहित करीब दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग की चपेट में गजेंद्र मंडल की कंप्यूटर एवं फोटोस्टेट दुकान, मो. यूनुस की सिलाई एवं कपड़ा दुकान, बबलू मंडल की आयुर्वेदिक दवा दुकान समेत एक अन्य दुकान पूरी तरह जल गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानों में रखा कंप्यूटर, प्रिंटर, कपड़े, दवाइयां, सिलाई मशीन सहित अन्य जरूरी सामान कुछ ही मिनटों में नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक आग भारी नुकसान कर चुकी थी। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि बीती रात अचानक दुकानों से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं।
ग्रामीणों की तत्परता से आग को आगे फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा नुकसान और भी अधिक हो सकता था। इस अगलगी की घटना के बाद बेलही चौक के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।
पीड़ित दुकानदारों ने अंचलाधिकारी से आपदा राहत मद से मुआवजा दिलाने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि दुकान ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन थी, जिसके जल जाने से परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं