सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के नवनिर्मित भवनों का सतत निरीक्षण प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ‘भव्या कार्यक्रम’ के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी एएनएम को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया गया।
एम-आशा कार्यक्रम की समीक्षा सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों के माध्यम से साप्ताहिक रूप से करने का आदेश दिया गया, ताकि सामुदायिक स्तर पर सभी लाभार्थियों का एम-आशा पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित हो सके और उन्हें निर्धारित ड्यू डेट पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसके तहत सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य का कम से कम 80 प्रतिशत लाइन लिस्टिंग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य संस्थानों में प्रयोगशाला जांच सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य द्वारा निर्धारित ईडीएल (EDL) के अनुसार अधिक से अधिक मरीजों को जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही जिला अंतर्गत प्रखंड स्तर पर सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों को पूर्ण रूप से कार्यरत रखते हुए समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।
टेली कंसल्टेंसी सुविधा को प्रभावी बनाने के लिए सभी हब एवं स्पोक्स को प्रतिदिन क्रियाशील रखने तथा इसकी सतत निगरानी करने को कहा गया। प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को अपने-अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर इसकी रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी आशा, एएनएम एवं सीएचओ को 30 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों की स्क्रीनिंग कर उपचार एवं फॉलो-अप सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में जिला उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन सुपौल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सह जिला योजना समन्वयक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला मूल्यांकन अनुश्रवण पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रभारी उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक एवं डेवलपमेंट पार्टनर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं