सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के छातापुर सीमावर्ती इलाके में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरिहरपट्टी पंचायत के भगवानपुर वार्ड संख्या 5 निवासी रमेश मंडल के 11 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौनहा पंचायत के बहेड़वा हाट के समीप आयोजित विष्णु यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में अमित कुमार शामिल होकर जा रहा था। इसी दौरान हरिहरपट्टी चौक से छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने त्रिवेणीगंज थाना को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार बताया जा रहा है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कलश यात्रा का माहौल भी मातम में बदल गया।इस संबंध में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है तथा फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं