सुपौल। 29 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी सावन कुमार ने सदर अस्पताल, सुपौल परिसर में निर्माणाधीन जिला औषधि भंडार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों व कार्य एजेंसी को कार्य में गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण की गुणवत्ता पर सतत निगरानी आवश्यक है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने तथा सभी आवश्यक मानकों के अनुरूप निर्माण सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नियमित निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, जिससे जिला औषधि भंडार के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

कोई टिप्पणी नहीं