Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नशामुक्ति दिवस के अवसर पर 23 नवंबर को 05 किलोमीटर मैराथन का होगा आयोजन, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

सुपौल। मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर 23 नवंबर को मैराथन का आयोजन किया जाना है। 05 कि०मी० दौड़ का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय सिसौनी से प्रारंभ कर स्टेडियम सुपौल तक किया जाना है। उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजनार्थ विधि व्यवस्था संधारण एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुपौल को जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया।. बताया गया कि 23 नवंबर को प्रतियोगिता 7:00 बजे पूर्वा0 से प्रारंभ किया जाएगा। मैराथन हेतु रूट एवं समय का निर्धारण 05 कि0मी0 की मैराथन प्रतियोगिता 23.11. 2023 को समय 7:00 बजे पूर्वाह्न में सिसौनी चौक (किशनपुर रोड) से प्रारंभ होकर आउटडोर स्टेडियम, सुपौल में समाप्त होगा। इस दौड़ में नवम् एवं दशम् वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।
पुरस्कार की व्यवस्था
महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को मो0 5,000/- (पाँच हजार) रूपये, द्वितीय स्थान पाने वाले को मो० 3,000/- (तीन हजार) रूपये, तृतीय स्थान पाने वाले को मो० 2,000/- (दो हजार) रूपये एवं चतुर्थ से 10वें स्थान आने वाले सभी प्रतिभागियों को मो० 1000/- (एक हजार) रूपये नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं ट्रेक सूट दी जायेगी। साथ ही सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, चेस्ट नम्बर एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
प्रतिभागियों का निबंधन
मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का निबंधन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सुपौल के कार्यालय (आउटडोर स्टेडियम, सुपौल) में किया जायेगा।
नवम् एवं दशम् वर्ग के बालक एवं बालिका प्रतिभागियों को अपने विद्यालय का मूल परिचय पत्र जिसमें जन्म तिथि एवं वर्ग तथा विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर मोहर हो की छायाप्रति निबंधन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मैराथन के सफल आयोजन हेतु निर्धारित तिथि को सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरूष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पुलिस अधीक्षक, सुपौल अपने स्तर करने का निदेश दिया गया। जो प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व से प्रतियोगिता समाप्ति तक वर्णित मैराथन रूट, प्रारंभ स्थल एवं समापन स्थल पर कार्यरत रहेंगे।
रूट क्लीयरेंस एवं यातायात नियंत्रण
अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल को मैराथन रूट, प्रारंभ स्थल एवं समापन स्थल पर विधि व्यवस्था संधारण, रूट क्लीयरेन्स एवं यातायात नियंत्रण संबंधित दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया।
चिकित्सा व्यवस्था
असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल को निदेशित किया गया कि दौड़ के प्रारंभ एवं समापन स्थल पर पर्याप्त आवश्यक जीवरक्षक दवाईयाँ एवं एम्बुलेंस के साथ महिला एवं पुरूष चिकित्सक दल प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त दौड़ रूट में प्रत्येक 1.00 कि0मी0 पर बने काउन्टर पर ओ०आर०एस० घोल एवं आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
05 कि0मी0 नशामुक्त बिहार मैराथन में नवम् एवं दशम वर्ग के अध्ययनरत बालक एवं बालिका प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल को निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं