सुपौल। जिला मुख्यालय के वीणा रोड स्थित बाबा रामदास श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी अखाड़ा सह शनिदेव मंदिर के प्रांगण में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी खिचड़ी का भंडारा श्रद्धालु भक्तजनों के द्वारा सामूहिक सहयोग से किया गया था। विदित हो कि वर्ष 2013 में शनिदेव मंदिर की शिलान्यास के अवसर पर 1.25 किलो चावल से प्रारंभ होकर अब हर शनिवार को 40-45 किलो चावल का खिचड़ी प्रसाद का बंटवारा होता है। जिन श्रद्धालु का मनवांछित इच्छा पूर्ण होता है वो बहुत दूर-दूर से कई जिलों एवं राज्यों से आकर चढ़ावा चढ़ाते हैं। भंडारा में 550 किलो चावल, दाल, हरी सब्जी, मशाला, गर्म मशाला, शुद्ध देसी घी डाल कर बनाया गया। खिचड़ी प्रसाद के साथ, चटनी, पापड़, तिलौड़ी, अचार, दही, चीनी, दो तरह का चोखा का श्रद्धापूर्वक लगभग 6500 लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
शहर के सभी प्रमुख लोगों एवं मंदिर से जुड़े व्यक्ति का महत्वपूर्ण सहयोग से यह आयोजन पूर्ण हुआ। जिनमें प्रमुख रूप से
नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव, डॉ विजय शंकर चौधरी, विनय भूषण सिंह, संतोष प्रधान, रामाधीन ठाकुर, मणिकांत कामत, हीरालाल कामत, अरूण चौधरी, कुंदन कामत, नलिन जायसवाल, अशोक शर्मा, संजीव कुमार सिंह, वार्ड पार्षद मनमन सिंह, कन्हैया सिंह, मनीष सिंह सहित सैकड़ों लोग व्यवस्था में लगे रहे।


कोई टिप्पणी नहीं