सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत निर्मली के वार्ड संख्या 01 में जमीन पर मिट्टी भराई के दौरान हुए विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने भू-स्वामी सहित दो लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में नगर पंचायत निर्मली के कर्मी संजय कुमार एवं उनके पुत्र कुणाल शेखर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को लेकर घायल कुणाल शेखर के आवेदन पर निर्मली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज शिकायत के अनुसार, भू-स्वामी अपनी जमीन पर ट्रैक्टर से मिट्टी भराई का कार्य करवा रहे थे। इसी दौरान बजरंगी दास, सागर दास, भोला दास, शंकर दास सहित करीब 15 अज्ञात पुरुष एवं महिलाएं लाठी, डंडा और लोहे की रॉड लेकर वहां पहुंचे।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए काम बंद कराने की धमकी दी और जान से मारने की बात कही। इसके बाद सभी आरोपियों ने सामूहिक रूप से मारपीट शुरू कर दी। एफआईआर में उल्लेख है कि बजरंगी दास ने कुणाल शेखर के गले से करीब 10 ग्राम वजनी सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये बताई गई है, छीन ली।
शोर सुनकर बचाव में पहुंचे पिता संजय कुमार के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि भोला दास ने लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे संजय कुमार को गंभीर चोटें आईं। वहीं सागर दास पर संजय कुमार की जेब से ईंट खरीद के लिए रखे गए 25 हजार रुपये निकाल लेने का भी आरोप लगाया गया है।
घटना के दौरान राहगीर मो. युसुफ, लोचन कामत, रमेश कुमार, राजा पासवान एवं रामवृक्ष राजू ने बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को शांत कराया। जाते-जाते आरोपियों द्वारा पुनः जातिसूचक गालियां देने एवं जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
घायल पिता-पुत्र को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती कर इलाज कराया गया। इस संबंध में निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर निर्मली थाना कांड संख्या 14/26 दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं