सुपौल। परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्धारित 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर सोमवार की सुबह सुपौल शहर सड़क सुरक्षा के प्रेरणादायी नारों से गूंज उठा। “रफ्तार कम होगी तो जिंदगी लंबी होगी”, “एक गलती आखिरी हो सकती है”, “मोबाइल से दूरी – सुरक्षा है जरूरी”, “गाड़ी रुक सकती है, जिंदगी नहीं लौटती”, “लाडली की मुस्कान अनमोल है, जोखिम में मत डालिए” जैसे भावनात्मक और चेतना जगाने वाले नारों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया।
यह रैली जिला परिवहन कार्यालय सुपौल, जिला प्रशासन, भारत स्काउट एवं गाइड तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। रैली को गांधी मैदान से जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सुपौल द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली में स्काउट–गाइड, एनसीसी कैडेट्स एवं विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित तख्तियां लेकर अनुशासन और उत्साह के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पैदल मार्च किया। बच्चों द्वारा लगाए जा रहे नारों ने आम नागरिकों को सड़क पर सतर्कता, संयम और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।
हरी झंडी दिखाते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। यदि बच्चे आज जागरूक होंगे तो वे अपने परिवार, पड़ोस और समाज को भी सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाएंगे। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट, सुरक्षित गति सीमा और यातायात नियमों के पालन को जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी उपाय बताया।
वहीं पुलिस अधीक्षक, सुपौल ने कहा कि सड़क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित रखना है। जागरूकता कार्यक्रम केवल औपचारिकता न होकर व्यवहार में भी उतरना चाहिए। उन्होंने तेज रफ्तार, गलत ओवरटेकिंग और मोबाइल के प्रयोग से बचने की अपील करते हुए कहा कि तेज रफ्तार रोमांच नहीं, बल्कि गंभीर खतरा है।
जागरूकता रैली के दौरान यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई। साथ ही शहर के मुख्य मार्गों पर राहगीरों एवं वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण कर उन्हें सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विलियम्स हाई स्कूल, सुपौल के प्रांगण में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा विषय पर अपनी रचनात्मक सोच को रंगों और शब्दों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
जिला परिवहन कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे, जबकि गुणवत्ता एवं विषयवस्तु के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारत स्काउट एवं गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्री संजय कुमार तथा एनसीसी के जिला प्रभारी श्री अजय कुमार की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। उनके नेतृत्व और समन्वय से विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सकी।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित यह जागरूकता अभियान न केवल एक प्रशासनिक पहल रहा, बल्कि समाज को यह संदेश देने में भी सफल रहा कि “जिंदगी से बड़ी कोई मंजिल नहीं है” और सड़क पर थोड़ी सी सावधानी अनमोल जीवन को सुरक्षित बना सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं