सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गर्त जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट वार्ड नंबर 07 में शनिवार की संध्या को जमीनी विवाद के कारण चचेरे भाई ने भाई को लोहे के दबिया से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी 45 वर्षीय सुरेश यादव ने बताया उसके चचेरे भाई तेज नारायण यादव के बीच सुपौल न्यायालय में कई वर्षों से जमीनी विवाद लंबित है। कई बार पंचायत स्तर पर मामला को सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। संध्या में किसी बात को लेकर मेरे चचेरे भाई तेज नारायण यादव एवं उनका लड़का राजेश कुमार अपने परिजन के साथ आया और मेरे घर में तोड़फोड़ करने लगे। मना करने पर मेरे चचेरे भाई तेज नारायण यादव ने लोहे के दबिया से मेरे माथे पर प्रहार कर रहा था, जैसे ही मैं दबिया को पकड़ने का कोशिश किया तो मेरा दोनों हाथ दबिया से कट कर बुरी तरह जख्मी हो गया।
त्रिवेणीगंज : जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने तबिया से प्रहार कर भाई को किया जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं