सुपौल। भारत–नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन के बनेलीपट्टी बीओपी के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान मवेशियों की तस्करी के एक प्रयास को विफल कर दिया। इस कार्रवाई में जवानों ने कुल 05 मवेशियों की जब्ती की है तथा दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बनेलीपट्टी बीओपी के जिम्मेदारी क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी की संभावना को लेकर विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर एक विशेष नाका पार्टी का गठन किया गया। नाका पार्टी द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर छुपकर सतर्क निगरानी की गई।
कुछ समय बाद जवानों ने देखा कि नेपाल की ओर से भारत की दिशा में एक छुपावदार रास्ते से दो संदिग्ध व्यक्ति कुल 05 मवेशियों (एक बैल, तीन गाय एवं एक बछड़ा) को लेकर आ रहे हैं। जैसे ही दोनों व्यक्ति मवेशियों के साथ सुरक्षा दल के निकट पहुंचे, नाका पार्टी ने उन्हें रोककर पूछताछ की और हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान नेपाल के सुनसरी जिला अंतर्गत श्रीपुर जब्दी निवासी मजरूल हक एवं मोहम्मद मेराज के रूप में की गई है। जब्त मवेशियों एवं दोनों आरोपियों को नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत वीरपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं