Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : फार्मर रजिस्ट्री कार्ड को लेकर पंचायतों में शिविर आयोजित, किसानों का ई-केवाईसी व भूमि सत्यापन जारी


सुपौल। छातापुर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में कृषि विभाग द्वारा किसानों का ई-केवाईसी कराने के बाद राजस्व कर्मियों के माध्यम से भूमि विवरण का सत्यापन कर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है।

मंगलवार को भी कृषि विभाग एवं अंचल कार्यालय के कर्मी शिविर में मौजूद रहकर किसानों के ई-केवाईसी एवं भूमि सत्यापन के कार्य में जुटे रहे। पंचायत भवन में आयोजित शिविर के दौरान बीएओ कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छातापुर प्रखंड क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की कुल संख्या 41 हजार 747 है। इनमें मंगलवार तक 31 हजार 464 किसानों का ई-केवाईसी पूरा किया जा चुका है, जबकि 6 हजार 309 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कार्य संपन्न हो चुका है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को भी शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि शेष किसानों का कार्य समय पर पूरा किया जा सके। बीएओ ने यह भी बताया कि नाम में मिसमैच होने के कारण कई किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रहा है।

वहीं अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उपलब्ध सूची में कई मृत किसानों के नाम दर्ज हैं, कई मामलों में नाम में त्रुटियां हैं, जबकि कुछ मामलों में एक ही जमीन के नाम पर सूची में दो-दो व्यक्तियों के नाम दर्ज पाए गए हैं। ऐसे मामलों के समाधान के लिए भूस्वामियों को अंचल कार्यालय में आवेदन देना होगा। आवेदन के आलोक में दावा-आपत्ति की सुनवाई कर विधिसम्मत प्रक्रिया पूरी करते हुए समस्या का निराकरण किया जाएगा। इसके बाद संबंधित किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

शिविर में राजस्व कर्मचारी कमरूज्जमा, कृषि समन्वयक ज्ञानशंकर सिंह, एटीएम नरेंद्र कुमार, अंचल अमीन संदीप विश्वकर्मा, विकास मित्र जयमाला कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद 

कोई टिप्पणी नहीं