सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 07 में बुधवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एयरटेल पेमेंट बैंक के एक कर्मी को गोली मारकर करीब दो लाख रुपये का लूट कर लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी हालत में कर्मी को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गोली शरीर के अंदर फंसे रहने की वजह से प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। हालांकि मरीज के गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल सुपौल से भी रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज लेकर चले गए। जहां फिलहाल मरीज इलाजरत है। घटना को लेकर जानकारी देते पीड़ित सिमराही वार्ड नंबर 07 निवासी 35 सुमन कुमार झा ने बताया कि वे एयरटेल पेमेंट बैंक में कर्मी के रूप में कार्य करते हैं। उनका कार्यालय करजाईन रोड में एनएच 106 किनारे अवस्थित है। वे बुधवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे अपना दुकान बंद कर सामने सोनालिका ट्रैक्टर शोरूम वाली गली में स्थित अपने घर जाने लगे, इसी दौरान दो बाइक पर तीन की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने आकर उन्हें घेर लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद एक अपराधी ने उसका मोबाइल छीन लिया और दूसरा रुपये वाली बैग को छिनने का प्रयास करने लगा। जिस पर उन्होंने विरोध किया तो तीसरे अपराधी ने उसे गोली मार दिया। अपराधियों की गोली सुमन के जांघ में जा लगी। जिसके बाद लोगों ने तत्काल राघोपुर पुलिस को इसकी सूचना देते हुए जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना पर राघोपुर पुलिस भी तत्काल अस्पताल पहुंचकर जख्मी से घटना का विस्तृत जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई। मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राघोपुर : एयरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी को गोली मारकर लूटे करीब दो लाख रुपये
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं