सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और लूट की घटनाओं से त्रस्त लोगों ने पुलिस पिकेट स्थापित करने की है। एनएच 327 ई मार्ग में आए दिन लूट की घटना चरम पर है। निर्मली चौक से लेकर कटैया चौक के बीच लगातार आपराधिक घटनाएं होती रहती है। हमेशा आपराधिक प्रवृति के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इन लोगों में पुलिस खौफ नाम की चीज नहीं दिखाई देता है। जिसको लेकर कटैया, निर्मली सहित आसपास के लोगों ने जिला प्रशासन से पुलिस पिकेट की मांग की है। ताकि आपराधिक घटना पर लगाम लग सके। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व कटैया-निर्मली के बीच एक पुलिस पिकेट जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिन के लिए स्थापित किया गया था। जिससे बाद घटनाओं में कमी आई थी। शांति व्यवस्था कायम हुआ था। लेकिज कुछ दिनों बाद ही पुलिस पिकेट हट ने के बाद पुनः आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। स्थानीय मुखिया हरिनंदन मंडल, कटैया माहे मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार, विकाश कुमार, पिंटू मंडन, विनोद कुमार मंडल, मिलन कुमार, दिनेश मंडल, चंदन कुमार मंडल, डॉ राजेश मंडल, सुनील कुमार, लक्ष्मण कुमार, डॉ देवेन्द्र कुमार मंडल सहित दर्जनों लोगों ने कटैया निर्मली के बीच पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग जिला प्रशासन और पिपरा पुलिस से की है।
पिपरा : लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनों से लोगों में दहशत, पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं