Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : बेटी के जन्म पर अनोखा जश्न, सजी-धजी कार से पहुंचे पिता, दिया सकारात्मक संदेश


सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धरहरा पंचायत के बरैबा टोला में बेटी के जन्म की खुशी को एक अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से मनाकर समाज के लिए मिसाल पेश की गई है। बरैबा टोला निवासी निरंजन कुमार के परिवार में उस समय खुशियों का माहौल बन गया, जब उनकी पत्नी मनीषा कुमारी ने रेफरल अस्पताल राघोपुर में एक स्वस्थ पुत्री को जन्म दिया। यह मनीषा कुमारी की दूसरी डिलीवरी थी, जो पूरी तरह सामान्य रही।

प्रसव के दौरान अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दीपक गुप्ता एवं नर्सिंग स्टाफ गुंजन भारती, शिवानी मरांडी और मंजू कुमारी के सहयोग से सुरक्षित एवं सफल डिलीवरी कराई गई। नवजात बच्ची का नाम परिजनों ने ‘हर्षिदा भारती’ रखा है। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

बेटी के जन्म की खुशी में पिता निरंजन कुमार ने खास अंदाज में उत्सव मनाया। उन्होंने अपनी कार को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजवाया और उसी सजी-धजी कार से अस्पताल पहुंचे। जैसे ही कार अस्पताल परिसर में पहुंची, वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित रह गए। देखते ही देखते यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

स्थानीय लोगों एवं अस्पताल कर्मियों ने इस पहल की जमकर सराहना की। लोगों का कहना था कि आज भी समाज में बेटे की चाह अधिक देखने को मिलती है, ऐसे में बेटी के जन्म पर इस तरह खुले तौर पर खुशी मनाना बदलती सोच और सकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है। यह बेटियों के प्रति सम्मान और समानता का सशक्त संदेश देता है।

इस अवसर पर निरंजन कुमार ने कहा कि उनके लिए बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं है। बेटी लक्ष्मी का स्वरूप होती है और उनके घर बेटी के आगमन से परिवार धन्य हो गया है। इसी खुशी को वे समाज के साथ साझा करना चाहते थे। उन्होंने समाज से अपील की कि बेटियों को बोझ नहीं, बल्कि गर्व समझा जाए।

रेफरल अस्पताल राघोपुर के डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने भी इस पहल को सराहनीय बताते हुए परिवार को शुभकामनाएं दीं। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि इस तरह के उदाहरण समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। कुल मिलाकर, बरैबा टोला में जन्मी नन्ही हर्षिदा भारती और उनके पिता का यह अनोखा जश्न पूरे क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं