सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन पिपराही बीओपी चेक पोस्ट एसएसबी के जवानों ने जांच के दौरान 03 किलो गांजा व एक बाइक के साथ दो तस्कर क़ो पकड़ा। जिसे बाद में रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया। जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि रतनपुर के रास्ते प्रतिबंधित सामान की साथ तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि होने के उपरांत एक मोबाइल चेक पोस्ट दल का गठन किया गया। निरीक्षक विकास चन्द्र विश्वास के नेतृत्व में तीन अन्य का मोबाइल चेक पोस्ट दल ने आरसीसी ब्रिज नहर पुलिया के समीप एमसीपी लगाया। कुछ समय बाद दल ने दो लोगों को बाइक पर आते हुए देखा। पूर्व सूचना एवं संदेह के आधार पर दोनों लोगों को चेक पोस्ट दल द्वारा रोका गया। इसी क्रम में इसकी सूचना समवाय प्रभारी अजय कुमार (सहायक कमांडेंट ) को दी गई। समवाय प्रभारी सूचना मिलने के बाद चिन्हित स्थान पर पहुंच कर विधिपूर्वक स्वतंत्र गवाहों के समक्ष बाइक पर रखे सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक बैग में हरे भूरे रंग का सूखा पदार्थ दिखाई दिया, जिसको स्वान सुंगंध एवं ड्रग डिटेक्शन किट के टेस्ट के आधार पर गांजे की पुष्टि की गई। बाद बरामद गांजा का वजन किया गया, जो 03 किलोग्राम पाया गया। पकड़े गए दोनों संदिग्ध की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा निवासी 35 वर्षीय हरेराम एवं 30 वर्षीय नरेश कुमार यादव के रूप में की गई। चेक पोस्ट दल द्वारा जब्त किये गये तीन किलो गांजा, बाइक, एक मोबाइल एवं पकड़े गए व्यक्ति को रतनपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
वीरपुर : तीन किलो गांजा, बाइक व मोबाइल के साथ दो तस्कर को एसएसबी जवानों ने पकड़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं