सुपौल l। वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड परिसर में जिला परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शनिवार को नेत्र और स्वास्थ्य जांच का शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बस व ऑटो चालकों के आंखों की जांच की गई। जानकारी देते हुए जिला परिवहन प्रवर्तन अवर निरीक्षक धनश्याम कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन कार्यालय सुपौल द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन वीरपुर बस स्टैंड परिसर में किया गया। इस जांच शिविर में नेत्र जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक सत्येन्द्र कुमार, अभिमन्यु कुमार, मनोज कुमार, सचिन सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।
वीरपुर बस स्टैंड में नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं