सुपौल। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत स्थित हरिनारायण भिंडवार के आवासीय परिसर में रविवार को मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतापगंज के भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। साथ ही उनके जीवनी पर विधानसभा सह संयोजक हरिनारायण भिंडवार, जिला मंत्री चंद्रगुप्त मंडल, विजय लाल दास के द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। बताया कि ‘एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे’ की आवाज उठाने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज पुण्यतिथि है। श्यामा प्रसाद जनसंघ के संस्थापक थे। अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत में वह कांग्रेस के साथ जुड़े थे, लेकिन पंडित नेहरू के साथ विचारों में टकराव के चलते वो पार्टी से अलग हो गए। कार्यक्रम में अमित रंजन, सत्यनारायण दास, पवन दास, शिवनारायण दास, सत्यनारायण पासवान, कलानंद पासवान, संजय भिंडवार आदि उपस्थित थे।
प्रतापगंज : जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनायी गयी पुण्यतिथि
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं