सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव एवं जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ सुपौल सदर अस्पताल पहुँचकर सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सुपौल सदर प्रखंड के अंतर्गत बेरो पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तत्काल बेहतर डॉक्टर की नियुक्ति की मांग की।
श्री झा ने कहा कि बेरो पंचायत जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि पंचायत के अधिकांश गांव उपस्वास्थ्य केंद्र से करीब 3–4 किलोमीटर दूर स्थित हैं। ऐसे में योग्य डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों को छोटी—छोटी बीमारियों के लिए भी सदर अस्पताल आना पड़ता है, जिससे समय और आर्थिक बोझ दोनों बढ़ जाते हैं।
उन्होंने मांग की कि ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए केंद्र पर 24 घंटे उपलब्ध रहने वाले डॉक्टर की नियुक्ति अविलंब की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य विभाग जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस एवं जन संघर्ष समिति के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
कार्यक्रम में मुन्नीलाल सिंह, परमेश्वर यादव, धर्मदेव पासवान, सुरेश कुमार, राजू सदा और अमित कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं