सुपौल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक शनिवार को अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव के आवास पर हुई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव के लिए बुलाई गई इस आवश्यक बैठक में 08 सितंबर को चुनाव पर सर्वसम्मति बनी। इसमें जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी स्थाई सदस्य शामिल हुए थे। बैठक में अध्यक्ष के अलावा सचिव रिंकू शेखावत, उपाध्यक्ष ओंकारनाथ गुरमेता, संयुक्त सचिव सुजात अली, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार झा, नवीन गुप्ता, तबारक हुसैन, राजीव कुमार आदि थे। जिलाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे जिसके देखरेख में चुनाव संपन्न होना है। उन्होंने बताया कि चुनाव स्थल का भी जल्दी निर्धारण कर लिया जाएगा और सभी सदस्यों को इसकी सूचना दे दी जाएगी।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 08 को, सफलता को लेकर हुई बैठक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं