सुपौल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगंज के सभागार में मंगलवार को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया. मौके पर लोगों को मच्छरों से संबंधित होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया. बताया गया कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है. खासकर बरसात के मौसम में मच्छरों के काटने से बीमार होने की संभावना अधिक होती है. जिसके लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाना महत्वपूर्ण है. पीएचसी के चिकित्सक डॉ ललित ने बताया कि विश्व मच्छर दिवस लोगों को स्वस्थ्य रहने की आदतों और मच्छरों के पनपने को रोकने के तरीकों के बारे में शिक्षित करना है. इस दिन का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को मलेरिया और मच्छरों से होने वाली अन्य बीमारियों के खिलाफ सावधानी बरतने में की जानकारी दी जाती है.
विश्व मच्छर दिवस पर लोगों को मच्छर से बचने के उपाय जैसे कि मच्छरदानी का उपयोग और स्वच्छता बनाए रखने के महत्व की जानकारी दी गई. मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारियों के लिए स्वास्थ्य जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त की जाती है. डॉ ललित ने बताया मच्छर के काटने से विभिन्न प्रकार की बीमारी मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसफेलाइटिस, पीला बुखार इत्यादि होता है. इस अवसर पर डॉ आनंद कुमार, प्रफुल्ल प्रियदर्शी, संजीव कुमार, मनीष कुमार, अशोक कुमार, केसरी सिंह नेपाली एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं