एसएसबी के जवानों ने सूचना के आधार पर जोगबनी की खुली सीमा चाणक्य चौक सीमा स्तंभ संख्या 179/02 के समीप से यह कार्रवाई की। बरामद नेपाली रुपये में 1000 के 165 नोट और 500 के 490 नोट शामिल हैं। इसके अलावा एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल, जिसका रजिस्टर्ड नंबर बीआर 38 एम 9433 है, भी जब्त की गई है।
एसएसबी के कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए बरामद सामग्री को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है। यह कार्रवाई बुधवार को पेट्रोलिंग पार्टी के टीम लीडर एसआई जीडी एन. रणजीत सिंह के नेतृत्व में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं