सुपौल। निर्मली अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच रिक्त पड़े मरौना प्रखंड उप प्रमुख पद पर चुनाव संपन्न हुआ। उप प्रमुख पद पर मो उमर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्मली एसडीएम संजय सिंह के द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधि को निर्वाचित होने संबंधित प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही जनप्रतिनिधि को निष्पक्ष भाव से काम करने से संबंधित पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। शांति व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय परिसर में आमलोग के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात किए थे।
मरौना : उप प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए मो उमर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं