Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

किशनपुर : गार्ड की प्रतिनियुक्ति के बाद भी विद्यालय से एक लाख के संपत्ति की हो गयी चोरी



सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहासिमर में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय से करीब एक लाख कीमत के सामानों की चोरी कर ली। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार यादव ने बताया गया कि शुक्रवार को किसी खास कार्य के लिए पटना चले गये थे। शिक्षकों द्वारा फोन पर बताया गया कि विद्यालय में चोरों द्वारा विद्यालय के सामानों की चोरी कर ली गई। 

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहासिमर की प्रभारी प्रधानाध्यापक रूबी कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व थाना में आवेदन देकर चोरी की जानकारी दी। दिये आवेदन में बताया क‍ि 23 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय से बड़ा वाला दो बैट्रिक, एक इनवर्टर, प्रिंटर एक सहित अन्य सामानों की चोरी कर दी गई। इधर स्‍थानीय लोगों ने बताया क‍ि विद्यालय में नाइट गार्ड की भी बहाली की गई है। बावजूद नाइट गार्ड की लापरवाही के कारण विद्यालय में चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं