सुपौल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वीरपुर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय परिसर में सदस्यता अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख उमेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
जिला संयोजक सागर सत्या ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसकी सदस्यता हर वर्ष अगस्त माह में शुरू की जाती है। आज महाविद्यालय परिसर में दूसरा चरण महाविद्यालय सदस्यता अभियान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में आदित्य कुमार मिश्रा, अभिषेक पाठक, बिट्टू कुमार झा, प्रियाकांत मंडल, दीपक मिश्रा, मृत्युंजय झा, बबलू कुशवाहा, मयंक प्रियदर्शी, सागर झा सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं