सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में सोमवार की रात अचानक लगी आग में 07 परिवारों के सात घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित जमीन का कागजात जलकर राख हो गया। वहीं एक भैंस व चार बकरी भी झुलस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने का कारण चूल्हे की चिंगारी को बताया जा रहा है। पीड़ित गृहस्वामी सदीमा खातून, गुलेशा खातून, बीबी गुड्डी, नाजरा खातून, नसीमा खातून, समसुनियां खातून, रुकसाना खातून ने बताया कि सोमवार की रात वे लोग खाना खाकर सोने चले गए। इसी दौरान अगलगी की घटना घटी।
आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काफी मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। जिसके बाद घटना स्थल पहुंची अग्निशमन की टीम द्वारा आग को पूरी तरह बुझाया गया। पीड़ितों ने बताया कि इस घटना में उनलोगों के जमीन संबंधित विभिन्न प्रकार के कागजात सहित अन्य सामग्री पूरी तरह से जल गया। बताया कि घटना में करीब चार लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना अंचल कार्यालय भपटियाही व पुलिस को दे दी गई है। जहां राजस्व कर्मचारी प्रभात कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। वहीं सीओ धीरज कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना को लेकर पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राजस्व कर्मचारी के जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं