सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर 6 में बुधवार की देर रात करीब 1 बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे तीन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में सुभाष पासवान की अंडा, चाय-नाश्ते की दुकान, हरेंद्र राय की चाय-नाश्ते की दुकान और गंगा ठाकुर के सैलून में आग लग गई।
सैलून संचालक गंगा ठाकुर ने बताया कि बुधवार को वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर रात करीब 8 बजे घर लौट आए थे। देर रात 1 बजे अन्य दुकानदारों ने सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राजस्व कर्मचारी विवेक कुमार ने बताया कि प्रभावित दुकानदारों से आवेदन मांगा गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद उचित जांच कर सरकार द्वारा सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपाय करने और पीड़ित दुकानदारों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं