Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : धर्मपट्टी में जमीन मापी के दौरान युवक ने ताना देशी कट्टा, ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने बरामद किया हथियार



सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही नगर पंचायत के धर्मपट्टी वार्ड नंबर 1 में शनिवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन मापी के दौरान एक युवक ने अचानक दूसरे पक्ष पर देशी कट्टा तान दिया। आरोपी युवक की पहचान स्थानीय निवासी प्रकाश कुमार मुखिया के रूप में हुई है। इस घटना में लक्षित व्यक्ति नारायण मेहता बाल-बाल बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जमीन विवाद के निपटारे के लिए अमीन द्वारा शनिवार को मापी का समय तय किया गया था और सुबह से ही कार्य चल रहा था। इसी दौरान प्रकाश मुखिया ने अमीन की बात मानने से इनकार कर दिया और विवाद बढ़ने पर नारायण मेहता पर कट्टा तान दिया। मौके की नज़ाकत को देखते हुए उपस्थित ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी को धर दबोचा। उसे रस्सी से बांधकर एक अर्धनिर्मित पीलर से बांध दिया गया ताकि वह फरार न हो सके।

घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाने से एसआई जैनेंद्र झा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

मामले को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है। साथ ही यह जांच भी की जा रही है कि हथियार कहां से लाया गया और क्या इसमें किसी अन्य की भी संलिप्तता है।

इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है, वहीं ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता की सराहना हो रही है, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।

कोई टिप्पणी नहीं