सुपौल। जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार सभी अंचलों में आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिले के विभिन्न प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस, विशेषकर गरीब, असहाय, वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाव एवं राहत प्रदान करना है। जिला प्रशासन द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अलाव की व्यवस्था की नियमित रूप से निगरानी करें तथा आवश्यकता के अनुसार ईंधन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को असुविधा न हो।
जिला प्रशासन ने बताया कि शीतलहर की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और मौसम की गंभीरता को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त राहत उपाय भी तुरंत लागू किए जाएंगे। आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहें और जरूरतमंदों की सहायता में सहयोग करें।


कोई टिप्पणी नहीं