Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला, का हुआ आयोजन, 1639 युवाओं का ऑन-स्पॉट पंजीकरण


सुपौल। प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, निर्मली (सुपौल) के तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंतर्गत निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल मैदान परिसर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में दिनभर हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ी रही।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। इसके पश्चात प्रखंड प्रमुख राम प्रवेश यादव, बीडीओ निर्मली सुश्री आरुषि शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस.एन. राय, बीपीएम निर्मली ध्रुव कुमार, रोजगार प्रबंधक शुभरंजन कुमार, प्रखंड मेंटर दीपक सक्सेना, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक सच्चिदानंद कुमार, सामुदायिक समन्वयक रुणा कुमारी एवं गोपालानंद जी सहित तीनों संकुल संघों की अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष (फूलकुमारी देवी, निर्मला भारती, उमा देवी, गायत्री देवी सहित अन्य नेत्रियों) द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद मिथिला परंपरा के अनुसार मंचासीन अतिथियों का पाग व चादर से सम्मान किया गया।

मेले को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख राम प्रवेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवा नियमित पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते और बेरोजगारी या असंगठित क्षेत्र में काम करने को मजबूर रहते हैं। ऐसे में रोजगार मेले संगठित क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। जिला से आए माननीय विजय सहनी ने कहा कि सुविधाविहीन क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए यह मेला एक बेहतर अवसर है, जहां से वे निःशुल्क रोजगार पाकर अपने जीवन को नई दिशा दे सकते हैं।

बीपीएम निर्मली ध्रुव कुमार ने कहा कि जीविका के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराना अत्यंत सराहनीय पहल है। वहीं क्षेत्रीय समन्वयक सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में दिनभर भारी भीड़ रही। प्रतिभागी युवाओं ने ऑनलाइन निबंधन कर निःशुल्क गेट पास प्राप्त किया और विभिन्न काउंटरों पर जाकर रोजगार संबंधी जानकारी ली। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इस दौरान पूर्व से कार्यरत युवाओं ने अपने अनुभव, चुनौतियां और सफलता की कहानियां भी साझा कीं।

मेले में ऑन-स्पॉट कई कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को नियोजन से संबंधित ऑफर लेटर वितरित किए गए। कुल 17 कंपनियों ने सीधे रोजगार, स्वरोजगार एवं निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु स्टॉल लगाए, जिनमें एसबीआई-आरसेटी, एसआईएस सिक्योरिटी, ब्रजेश ऑटोमोबाइल, एलएंडटी, स्वतंत्रता स्मॉल फाइनेंस बैंक, सिंधुजा माइक्रो क्रेडिट सहित 16 प्रमुख कंपनियां शामिल थीं।

इस अवसर पर 30 स्वयं सहायता समूहों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, निर्मली शाखा द्वारा द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज के तहत कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया। रोजगार मेले में कुल 1639 युवाओं ने ऑन-स्पॉट ऑनलाइन निबंधन कराया, जिसमें 683 युवाओं को सीधे रोजगार के लिए चयनित किया गया। वहीं 223 महिला-पुरुष युवाओं का आरसेटी में प्रशिक्षण-सह-स्वरोजगार हेतु निबंधन हुआ, जबकि 487 युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी रोजगार प्रबंधक शुभरंजन कुमार ने दी। कार्यक्रम में बीपीएम मरौना, कार्यालय सहायक शैलेन्द्र मोहन झा, रोजगार साधन सेवी, विभिन्न कैडर एवं बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सुपौल जिले के सभी प्रखंडों एवं अन्य जिलों से आए युवाओं ने मेले में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं