सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने बुधवार को एक सूत्री मांगों को लेकर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन समर्पित किया। ज्ञापन में सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बलहा पंचायत के वार्ड संख्या–10 एवं आसपास के किसानों को हो रही गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान लक्ष्मण कुमार झा ने बताया कि बलहा गांव से दुधा गांव को जोड़ने वाली सड़क के किनारे स्थित किसानों के खेतों में पटवन (सिंचाई) के लिए बिजली सुविधा नहीं होने के कारण अन्नदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों के समीप बिजली का खंभा और कनेक्शन नहीं होने से किसान समय पर फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग पर सरकार भवन और कचरा भवन भी स्थित है, साथ ही बड़ी संख्या में किसानों की कृषि भूमि है। यदि वहां बिजली के खंभे स्थापित कर कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाए, तो किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी और फसल उत्पादन बढ़ेगा। इससे क्षेत्र के अन्नदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
श्री झा ने जिला प्रशासन से मांग की कि किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो किसानों के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में जिन किसानों एवं अन्नदाताओं के नाम शामिल हैं, उनमें प्रमुख रूप से शिवनारायण मुखिया, मिठू कुमार झा, बम शंकर चौधरी, सरोज ठाकुर, जामुन मियां, अरुण मुखिया, सिंघेश्वर मुखिया, जीतन झा, बबलू झा, अशोक झा, प्रमोद झा, राजेंद्र सूतिहार, बेचन झा, साबिर अली, शाकिर मियां सहित अन्य किसान शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं