सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान चौक के समीप मंगलवार की सुबह दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घायल युवक सड़क पर गिर पड़ा और बुरी तरह जख्मी हो गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल की पहचान सतकोदरिया वार्ड संख्या 4 निवासी शंकर शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे की हालत देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में चिंता और दहशत का माहौल व्याप्त है।
मामले को लेकर राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान चौक के आसपास तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन लगातार बना रहता है, जिससे अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक नियंत्रण की ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं