Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

 


सुपौल। त्रिवेणीगंज मुख्यालय स्थित ललित नारायण विज्ञान महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पीएलवी हेमलता पाण्डेय एवं स्वयंसेवक छोटू कुमार के नेतृत्व में किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य सूर्यनारायण यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेलकूद से मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है। खेलों से खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतियोगिता का मंच नहीं है, बल्कि यह युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयास और समर्पण के लिए बधाई दी तथा आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 1000 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में प्रियंका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नीतू कुमार द्वितीय एवं पूनम कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।

1600 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में कुमोद कुमार ने प्रथम, दीनबंधु कुमार ने द्वितीय तथा हिमांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लॉन्ग जंप (बालिका वर्ग) में रिचा कुमारी प्रथम, पूनम कुमारी द्वितीय एवं आशा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं हाई जंप (बालक वर्ग) में परवेज आलम ने प्रथम, सत्यम कुमार ने द्वितीय एवं अभिमन्यु कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के रेफरी की भूमिका राजीव कुमार एवं दिनेश कुमार ने निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं