सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर पंचायत भवन में सोमवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पंचायत भवन के आगे का पूरा हिस्सा इसकी चपेट में आ गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठते देख सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पंचायत भवन को भारी नुकसान हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) तथा राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के अनुसार, रात के समय अचानक पंचायत भवन से आग की तेज लपटें उठती देख लोग दौड़ पड़े और तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी गई।
हरिपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जमील अनवर उर्फ टुन्ना ने बताया कि सोमवार की रात करीब 9 से 10 बजे के बीच स्थानीय लोगों से पंचायत भवन में आग लगने की सूचना मिली। जब तक वे और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। उन्होंने बताया कि इस आगलगी की घटना में पंचायत भवन में रखे कई फर्नीचर और अन्य आवश्यक सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए।
मुखिया प्रतिनिधि ने यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर टेंट के लिए सैकड़ों कुर्सियां भाड़े पर मंगाई गई थीं, जिन्हें अस्थायी रूप से पंचायत भवन में रखा गया था। आग लगने से वे सभी कुर्सियां भी जलकर नष्ट हो गईं। इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
मामले को लेकर बीडीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और प्रारंभिक तौर पर यह मामला असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर आग लगाए जाने का प्रतीत होता है। वहीं राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है, वहीं ग्रामीणों ने आगलगी की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं