Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष अभियान के तहत गोविंदपुर व श्रीपुर में घर-घर जाकर दिलाया जा रहा ‘पंच परिवर्तन’ का संकल्प

 


सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के गोविंदपुर और श्रीपुर पंचायतों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक शताब्दी वर्ष के अवसर पर विशेष जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस कड़ी में स्वयंसेवक घर-घर जाकर हिंदू समाज को ‘पंच परिवर्तन’ का संकल्प दिला रहे हैं। वरीय स्वयंसेवक जयंत जोशी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाकर राष्ट्र निर्माण को गति देना है।

पंच परिवर्तन के पांच प्रमुख बिंदु में शिक्षा, सम्मान और मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को मुख्यधारा में लाना तथा समाज में समानता स्थापित करना। पानी बचाना, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करना और अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर विशेष बल देकर प्राकृतिक संतुलन को सुरक्षित रखना। भारतीय संस्कृति में संयुक्त परिवार के महत्व को पुनः स्थापित करना तथा ‘मैं’ से ‘हम’ की भावना की ओर समाज को प्रेरित करना। देश के संसाधनों के आधार पर आर्थिक और सांस्कृतिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए विकास का मार्ग प्रशस्त करना। संविधान, कानून और अनुशासन का पालन करना, कानून को हाथ में न लेने तथा गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहने का संकल्प।

स्वयंसेवकों का कहना है कि राष्ट्र के लिए समर्पित भावना के साथ 24 घंटे जीना ही सशक्त भारत का मार्ग है। श्रीपुर पंचायत में डा. महेश्वर गोईत, रामचरण शर्मा, धनंजय झा, कुमुद काडोगिया, बलराम भिंडवार, राकेश कुमार, राहुल गोईत, निर्मल कुमार, अमित सिंह सहित कई स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

वहीं गोविंदपुर पंचायत में जयंत जोशी, विजय भुसकूलिया, राहुल कुमार गोईत, रूपेश कुमार यादव, दिव्यांशु कुमार, मनीष कुमार, सतीश मंडल, सुनील कुमार और दिलीप शर्मा घर-घर जाकर अभियान को गति दे रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं