सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास–राघोपुर मार्ग पर स्थित नहर के पास गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र में छाए घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक के दाहिने पैर में फ्रैक्चर पाया गया है।
घायल की पहचान दीपक कुमार, पिता भूपेंद्र मंडल, निवासी जरैला वार्ड नंबर 9, त्रिवेणीगंज के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दीपक कुमार अपने पिता को लेने सिमराही जा रहे थे, तभी रास्ते में कोहरे के कारण दुर्घटना हो गई। इस मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने कहा कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं