सुपौल। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुपौल के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जिला प्रशासन द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के सम्मानित नागरिकगण, जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, कर्मी, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ और भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ। यह दिन राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लेने और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का प्रतीक है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया।
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित 41 बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया गया। वर्ष 2025-26 में 169 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए तथा 2693 लाभार्थियों को मुफ्त चश्मा वितरित किया गया। सदर अस्पताल सहित निर्मली और त्रिवेणीगंज में सी-सेक्शन प्रसव की सुविधा शुरू की गई है तथा जिले को 39 एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही किशनपुर, सरायगढ़-भपटियाही, पिपरा, राघोपुर एवं मरौना को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं से हजारों जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी एवं श्रवण यंत्र का वितरण किया गया।
आवास योजनाओं की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत हजारों परिवारों को किस्तों का भुगतान किया गया है और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनाओं के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप आवास पूर्ण किए गए हैं। मनरेगा के तहत जिले में लाखों मानव दिवस का सृजन हुआ है तथा जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत तालाबों, कुओं और पौधारोपण का व्यापक कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अधिकांश मामलों का समयबद्ध निष्पादन किया गया है। पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट, पंचायत सरकार भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, पोषण योजनाएं, छात्रवृत्ति, छात्र क्रेडिट कार्ड योजना, जीविका समूहों के माध्यम से रोजगार सृजन एवं बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
बाढ़ आपदा प्रबंधन, मृतक अनुग्रह अनुदान, सड़क दुर्घटना पीड़ितों को सहायता, नई रेल लाइन, भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग और बायपास निर्माण जैसी बड़ी आधारभूत संरचना परियोजनाओं की भी प्रगति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने जिले के सर्वांगीण विकास, सामाजिक समरसता और जनभागीदारी के साथ आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया। समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं