सुपौल। वीरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित गेट नंबर–02 (इमरजेंसी गेट) के समीप से एक बाइक की चोरी का मामला सामने आया है। पूरी चोरी की घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक दिव्यांग व्यक्ति, जो लाल रंग के कपड़े पहने हुए है, लगातार प्रयास करते हुए बाइक चोरी करने में सफल होता दिखाई दे रहा है।
मामले को लेकर पीड़ित द्वारा वीरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें चोरी की घटना स्पष्ट रूप से दर्ज पाई गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल परिसर से इससे पहले भी कई बाइक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद वीरपुर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान एवं गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर वीरपुर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद पीड़ित द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस के मांगने पर संबंधित सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दिया गया है और मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। लोगों ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं