सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 05 में बुधवार की देर शाम अगलगी की घटना में तीन परिवार के आठ घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार चूल्हे से निकली चिंगारी देखते ही देखते आठ घरों को अपने आगोश में ले लिया।आग की उठती लपेटो को देख आस -पड़ोस लोग इकट्ठा हो गये और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुट गए।लेकिन आग काबू में नही आ रहा। इसी बीच घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल कर्मी व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।इस अगलगी की घटना में मो रज्जाक के दोनों पुत्र मो रहमतुल्लाह के 25 हजार नगद सहित 02 घर तथा मो अब्दुल्ला के 02 घर तथा मो वकील के 04 घर जलकर राख हो गया। इस घटना में तीनों पीड़ित परिवार के जेवरात, फर्नीचर, बर्तन, कपड़ा, ट्रंक, अनाज जलकर राख हो गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही जिप सदस्य पूनम कुमारी, स्थानीय मुखिया रामानंद यादव पीड़ित परिवार को ढांढस बंधवाया।
त्रिवेणीगंज : अगलगी की घटना में आठ घर सहित लाखों की संपत्ति जली
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं