Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बसंतपुर : जन संवाद कार्यक्रम में योजनाओं में सुधार के लिए जनता से ली गयी राय

सुपौल। बिहार सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत भवन के प्रांगण में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मेहता सरपंच कृष्णदेव गोइत, पैक्स अध्यक्ष जागेश्वर मेहता, पंसस पश्चिमी भाग पुनिता देवी, पूर्वी भाग पंसस सुशीला देवी के द्वारा अधिकारियों को पौधे , अंगवस्त्र के बुके भेंट कर किया गया। इसके बाद डीएम कौशल कुमार ने बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करने के लिए ही इस तरह के जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही योजनाओं में सुधार के लिए जनता से इस कार्यक्रम के माध्यम से राय ली जाती है। ताकि सरकार को सुझाव भेजा जा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कौशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, ग्रामीण सोलर लाइट योजना, कृषि के लिए अलग फीडर, पंचायत सरकार भवन, ग्रामीण आवास सहित अन्य योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के बीच दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मेहता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में युवा मुखिया के तौर पर ये बहुत ही ऊर्जावान है। पंचायत के विकास में पूरी तरह जुटे रहते है। वही पुलिस कप्तान शैशव यादव ने अपराध रोकने की दिशा में सुपौल पुलिस द्वारा चलाई जा रही कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खासकर डायल 112 महिला हेल्पलाइन, आपरेशन मुस्कान, थाना की व्यवस्था, साइबर थाना तथा सुपौल पुलिस के फेसबुक पेज के बारे में जानकारी देते हुए इससे जुड़ने एवं अपना सुझाव देने की अपील की। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 177 खोए हुए मोबाइल वापस, 112 के तहत 12900 मामले आये जिसमे से 11800 मामले का निष्पादन किया गया। महिला सशक्तिकरण के तहत महिला डेक्स के द्वारा 752 मामले निष्पादित किये गए। फ़ेसबुक पेज से सुपौल पुलिस को जोड़ा गया है। लोगो से भी जुड़ने की अपील की। इससे पहले ग्रामीणों के बीच शिक्षा,स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, कृषि, सहकारिता, ऊर्जा, खाद आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, जीविका आदि विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मेहता ने किया। इस दौरान मुखिया ने पंचायत में पंचायत के पूर्वी भाग में 500 एकड़ जमीन में जल जमाव की समस्या का निदान करने एवं रतनपुर थाने में महिला पुलिस बल तैनाती की व्यवस्था करने की मांग की। इस मौके पर एडीएम राशिद कलीम अंसारी, डीडीसी मुकेश कुमार, डीएओ अजित कुमार यादव, डीआरसीसी मैनेजर, एसडीएम वीरपुर नीरज कुमार, एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्र, डीसीएलआर ओम प्रकाश, आरडीओ बसंतपुर कुमार मनीष भारद्वाज, सीओ बसंतपुर, शशि भास्कर, मनरेगा पीओ राजेश रमण, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह, उप मुखिया संजय कुमार यादव, कृषि कॉर्डिनेटर धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि, जीविका दीदी समेत भारी संख्या में पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं