Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

चौघारा वार्ड नंबर 03 स्थित बी.डी. धाम में तीन दिवसीय सामाजिक भाईचारा महोत्सव 2023 का हुआ शुभारंभ

  • इंसानियत ही एकमात्र धर्म है-डॉ. अमन
  • समाज में सिर्फ दो ही जाति है स्त्री और पुरुष

सुपौल। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर पूरब चौघारा के वार्ड नंबर 03 स्थित बी.डी. धाम में सोमवार को सामाजिक भाईचारा, प्रेम, एकता व आदर्श समाज की स्थापना के उद्देश्य से आयोजित सामाजिक भाईचारा महोत्सव 2023 का विधिवत उद्घाटन लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार, डॉ. सीत कुमार यादव, ई. अश्वनी कुमार अनमोल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि सामाजिक भाईचारा की भावना मन को मन से और ह्रदय को ह्रदय से जोड़ती है। परिवार और समाज भाईचारे की भावना पर खड़े हैं। भाईचारा के वातावरण में ही स्वच्छ, सुन्दर, खुशहाल, शिक्षित व विकसित समाज की स्थापना की जा सकती है।


डॉ. कुमार ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। मनुष्यता या इंसानियत के बिना इंसान की कल्पना संभव नहीं है। जैसे सूरज की उष्णता, चंद्रमा की शीतलता, जल की तरलता और दीपक का प्रकाश ही उनकी सच्ची विशेषता है, उसी प्रकार इंसानियत इंसान का गुण-धर्म है। इंसानियत ही एकमात्र धर्म है बांकी सब पाखंड और धंधा है। डॉ. कुमार ने कहा कि हाथ की पाँच उंगलियों के समान सभी को मिलजुलकर रहने में ही सबकी भलाई है। जाति धर्म में समाज को बाँटना कहीं से भी उचित नहीं है। समाज में सिर्फ दो ही जाति है स्त्री और पुरुष। कोर्ट, कचहरी, थाना में सलामी मारने वजाय समाज में प्रेम और भाईचारा के साथ हंसी-ख़ुशी जीवन व्यतीत करने का कार्य करें। समारोह में डॉ. सीत कुमार यादव ने कहा कि सामाजिक बंधन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक साल बी.डी. धाम में सामाजिक भाईचारा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ई. अश्विनी कुमार ने कहा कि आदर्श समाज के लिए सामाजिक एकता पर आधारित कार्यक्रम काफी कारगर साबित होगी।इस अवसर पर भारत सरकार और बिहार सरकार के जन उपयोगी योजना, भारतीय संस्कृति व सभ्यता, धार्मिक, लोकगाथा आदि पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समारोह में चौघारा पूर्व मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, भगवानदत्त यादव, कृष्णदेव यादव, शत्रुघन यादव, शम्भू कुमार यादव, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार यादव, संतोष शर्मा, ई. बसंत कुमार, फुलेन्द्र कुमार,ई हेमंथ यादव,गणेश यादव, मुकेश यादव, सतीश यादव, बिरेन्द्र साह, बेचन राम, उपेन्द्र यादव, सिकेन्द्र यादव, दीपक कुमार, अरुण यादव, अतुल आनंद, राधे ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार, विनोद पासवान, फेकू शर्मा, बिरेन्द्र शर्मा, शिवेन्द्र यादव, बिहारी यादव, मनोज यादव, लाल यादव, मो.अलाउद्दीन,फेकू शर्मा, मुसहरु साफी, पवन साह आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए।


कोई टिप्पणी नहीं